Boman Irani : 42 साल की उम्र में शुरू किया फिल्मी दुनिया का सफर!
कभी ‘वायरस’ बनकर तो कभी ‘बटुक’ बनकर, बोमन ईरानी एक ऐसे कलाकार हैं, जो एक छोटे से किरदार में भी जान फूंक देते हैं। 42 साल की उम्र में इन्होने अपने करियर की शुरुआत की थी।बोमन ईरानी पिता के निधन के बाद से ही, उनकी मां ने अकेले ही घर में चिप्स बनाकर और खुद की एक बेकरी चलाकर 4 बच्चों की देखरेख करती थीं।
Comments
Post a Comment