Naak kee banaavat से जानिए व्यक्ति के स्वभाव के बारे में।
जिस प्रकार हाथ की लकीरें देखने से व्यक्ति के भविष्य का पता चलता है। ठीक उसी प्रकार व्यक्ति की नाक की बनावट से उसके स्वभाव के बारे में भी बताती है,जैसे : सीधी नाक वाले व्यक्ति स्वभाव से सरल होते हैं, कठिन समय में भी ये लोग धैर्य और दिमाग से काम लेते हैं। चपटी नाक के व्यक्ति बहुत अच्छे व्यक्तित्व वाले परन्तु अनिश्चित स्वभाव के होते हैं। शार्प नाक तीखी नाक वाले लोग स्वभाव से तेज होते हैं। उठी हुई नाक वाले ज्यादातर लोग अपने काम में काफी एक्टिव देखे जा सकते हैं।
Comments
Post a Comment