वास्तु शास्त्र: विवाह में आने वाली अड़चनों को दूर करता है ये पौधा, आज ही लगाए घर में शीघ्र बनेंगा शादी का योग !
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, यदि आपके घर में शादी है और बार बार किसी कारण से ये रिश्ता टूटा हुआ नजर आ रहा है तो ऐसे में आप अपने घर में पियोनिया के फूल वाला पौधा लगा सकते है। इस फूल को दूसरी भाषा में रानी भी कहा जाता है क्योंकि ये फूल सौंदर्य और रोमांस का प्रतीक भी माना जाता हैं।यदि आपके घर में किसी की शादी है और बार बार उस शादी में अड़चने आ रही है तो आप घर में कुछ पौधों को लगाकर इस बाधा को भी दूर कर सकते है।
Comments
Post a Comment