काफी परेशानियों से घिरे व्यक्ति करें शनिदेव से जुड़े कुछ उपाय।
शनिदेव ऐसे देवता है जो अगर किसी पर खुश हो जाएं तो उसे रंक से राजा बना देते है और अगर किसी से नाराज हो जाएं तो कितना भी बड़ा राजा क्यों ना हो उसे रंक बना देते हैं।शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय भी बताए जाते हैं। जिन्हें अगर किया जाए तो शनिदेव के बड़े से बड़े दोष को दूर किया जा सकता है।शनिवार के दिन ना खरीदें जूते-चप्पल: अगर आप चाहते है कि शनिदेव की कृपा सदैव आप पर बनी रहे तो आप भूलकर भी शनिवार के दिन जूते-चप्पल न खरीदे।
Comments
Post a Comment