Ghar mein paisa rakhane kee shubh disha,जिससे हो आर्थिक स्थिति मजबूत!
वास्तुशास्त्र का हमारे जीवन में बेहद में महत्व होता है। घर में रखी हर एक वस्तु का सीधा संबंध वास्तु शास्त्र से होता है। हमेशा बहुत से लोग पैसों को जहां मर्जी घर में रख देते हैं और उन्हें भूल जाते हैं। घर में पैसा रखने की कोई ना कोई एक खास जगह होती हैं। वास्तु के अनुसार, जिन लोगों के पास तिजोरी या अलमारी नहीं होती है तो उन्हें अपने पैसों को रखने के लिए उत्तर दिशा का चुनाव करना चाहिए, मान्यता यह है कि पैसा रखने के लिए उत्तर दिशा बेहद शुभ होती है।
Comments
Post a Comment