Lauh purush sardar vallabhbhai patel के अनमोल विचार !


 सरदार वल्लभभाई पटेल को भारत का ‘लौहपुरुष’ के नाम से जानना कहते है, इन्होने अपने विचारों की मदद से पूरे राष्ट्र को एकता के धागे में पिरो कर रखा। यदि आप भी अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपने हौसले बुलंद करना चाहते है तो सरदार पटेल की इन बातों से आपको आसानी से हर कठिन परिस्थिति का रास्ता मिल जाएगा। “मन, वचन और कर्म से अहिंसा का पालन करो। अहिंसा की राह ही हमें सफलता तक ले जाएगी।”

Comments