OTT par darshako ने इन वेब सीरीज को खूब पसंद किया
विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्मों और वेब सीरीजों के रिलीज होने का दर्शक बेसब्री से इंचजार करते रहते है। इस साल भी आइएमडीबी की लिस्ट में कुछ सीरीज टॉप पर रहीं हैं। कई चर्चित वेब सीरीज के अगले भाग इस साल OTT पर स्ट्रीम किये गये हैं। जिन्हें दर्शको ने खूब पसंद किया है, अगर आप ने इन वेब सीरीजों को नहीं देखा है तो आप न्यू ईयर वीकेंड में इन्हें देख सकते हैं। आश्रम सीजन 3-: आश्रम बेहद सफल वेब सीरीज रही है। इस साल वेब सीरीज का तीसरा सीजन रिलीज हुआ, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया गया है। पंचायत सीजन 2-: पंचायत को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। ये प्राइम वीडियो की सबसे लोकप्रिय सीरीजों में से एक है। पंचायत के दूसरे सीजन को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया है।
Comments
Post a Comment