Mehangyi par kaaboo करने का सरकार का दावा


 देश में महंगाई दर पर काबू पाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने एक चार्ट साझा किया है। जानकारी के अनुसार 2 अप्रैल 2022 को पाम तेल 150 रुपये लिटर बिक रहा था। जबकि पाम तेल 2 अप्रैल 2023 109 रुपये प्रति लिटर पर बिक रहा है।इसप्रकार सूरजमुखी तेल की कीमतों में इस अवधि में 19 फीसदी की कमी आई है। पहले सूरजमुखी तेल 183 रुपये प्रति लिटर बिका और अब यह 148 रुपये प्रति लिटर पर बिक रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

Naak kee banaavat से जानिए व्यक्ति के स्वभाव के बारे में।

Ankhon ke neeche maujood kaale ghere को करें दूर सिर्फ 2 दिनों में