Gher main pochan लगाते वक्त ना करें ये गलतियां।

घर में सफाई के लिए अक्सर हम सभी पोंछे का इस्तेमाल करते है, परंतु कई बार पोंछा लगाते हुए हम कुछ गलतियां कर बैठते है जिसकी वजह से हमें बाद में पछताना पड़ता है।वास्तु के मुताबिक, जब आप घर में पोछा लगाते है तो उसकी शुरूआत हमेशा ही उत्तर दिशा से करें। क्योंकि उत्तर दिशा सनातन धर्म में बेहद शुभ मानी जाती है।