Apane hastaakshar mein kare एक बदलाव जो बदले आपकी किस्मत !


 अक्सर दिन रात मेहनत और लाख प्रयास करने के बाद भी तरक्की नहीं मिल पाती, क्योकि इस तरह की घटनाओं के लिए घर का वास्तु जिम्मेदार होता है। हमारे रहन सहन, खानपान और यहां तक की हमारे हस्ताक्षर का संबंध भी वास्तु शास्त्र से होता है, यदि हम वास्तु शास्त्र के अनुसार हस्ताक्षर करते हैं तो इससे आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है। बहुत से लोग तरक्की के लिए अपना घर बार यहां तक की जीवन के रहने का तरीका भी बदल देते हैं। लेकिन इस बात का ज्ञान नहीं होता कि हमारे हस्ताक्षर का सीधा सीधा संबंध वास्तु शास्त्र से होता है।

Comments