Gud aur chane का एक साथ सेवन तो हो जाएं सावधान


 कई लोगों को गुड़ और चना साथ में खाना काफी पसंद होता है लेकिन इन सबके बीच एक सवाल मन में आता है कि क्या वाकई गुड़ और चने को एक साथ खाना हमारी सेहत के लिए अच्छा है या बुरा। वैसे तो इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि किसी भी चीज के केवल फायदे ही होते हैं क्योंकि हर एक चीज अपने आप में एक नुकसान को छुपाए बैठी है। गुड़ और चने के नुकसान ? गुड़ और चने दोनों में अच्छी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जोकि कमजोर लोगों को वजन बढ़ाने में मदद करता है। लेकिन यदि प्रोटीन को लेने का समय गलत हो तो यह हानिकारक साबित हो सकता है। भले ही गुड़ और चना आपको कितना भी पसंद हो लेकिन आप इसका सेवन अधिक मात्रा में ना करें क्योंकि ऐसा करना आपके पेट के लिए अच्छा साबित नहीं होगा।

Comments